ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। हनुमान मंदिर परिसर में सन क्लब सोसाइटी की रविवार शाम को हुई बैठक में नई सन क्लब सोसायटी के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से राजेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष , संयोजक अजय कुमार गुप्ता ,उप संयोजक अविनाश अग्रवाल को बनाना गया है। इस दौरान पुर्व अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने गतवर्ष के आय-व्यय का

लेखा- जोखा पेश किया। बता दें कि स्थानीय इलाके में सन क्लब सोसाइटी द्वारा पूजा स्थल पर विशाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। अगले बैठक में कार्यकारणी सदस्य का चयन होगा इस मौके पर वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार,सुमन गुप्ता ,ओम प्रकाश रावत लवकुश चंद्रवंशी, डीसी गुप्ता, संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता,दिनेश गुप्ता,सत्यम जायसवाल, अक्षैयवर लाल, विक्की , कार्तिक चंद्रवंशी, राजकमल, आंनद द्विवेदी , संजय द्विवेदी ,अमित केशरी,समेत क्लब के अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal