घर का चिराग बुझने से परिजनों में मचा कोहराम।
सोनभद्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दिन के भाती रविवार की सुबह लगभग पाँच बजे मुख्य मार्ग मिर्जापुर-सोनभद्र भैरोपुर सड़क के नजदीक घर से लगभग पाँच सौ मीटर दूर मृतक माँ ममता(35) बर्ष पत्नी रमाकांत व पुत्र सचिन (13)वर्ष न पुत्र रमाकांत निषाद निवासी कुचमरवा टहलने जा रही थी अचानक वाहन के चपेट में आने से घायल होकर तड़पने लगी। राहगीरों ने एम्बुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घर वालों को सूचना मिली घर में कोहराम मच गया चर्चाओं के अनुसार भोर 5बजे की घटना है। मृतक के पति रमाकान्त व रमाकान्त के पिता दधिबल दोनों बाहर काम करते हैं। रमाकान्त की पहली पत्नी की लगभग अट्ठारह वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी हैं जिससे एक पुत्री प्रतिमा थी फिर रमाकान्त की दूसरी शादी हुई जिससे मृतक सचिन व पुत्री प्रतिभा है। सूचना मिलने के बाद दोनों आ रहे हैं। रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। एक हस्ता हुआ परिवार छड़ मात्र में बिखर गया। घर पर कोई नही है।घटना की जानकारी प्राप्त होते कर्मा एसआई जयराम घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal