पुरुषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी :- राजातालाब तहसील के ग्राम घमहापुर बघेल में बिना सीमांकन किये लेखपाल और क़ानूनगो ने की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश | विमला देवी रामयत्न उर्फ राम जतन प्रसाद मौर्य ग्राम नगर पंचायत गंगापुर वार्ड नंबर 10 तहसील राजातालाब थाना रोहनिया वाराणसी के मूल निवासी ने बताया की बीते 9 सितंबर 2024 को नायब तहसीलदार राजातालाब सदलबल अपने अधिनस्त कर्मचारी लेखपाल व कानूनगो के साथ मेरे घर पर पहुंचे जिसके उन्होंने बताया कि आपका मकान सरकारी चक मार्ग गाटा नंबर 176 पर बना हुआ है जो नियम के विरूद्ध है।
विमला देवी ने बताया की अधिकारियो से मै निवेदन करती रही की मुझे कुछ समय दिया जाए परंतु मेरी बात की अनदेखी करते हुए मेरा मकान गिरा दिए तथा मेरे मकान के बगल में लक्ष्मी पटेल पत्नी बच्चे लाल पटेल जो हम लोग भाजपा के कार्यकर्ता है तथा जाति विशेष के है इसलिए बदले की भावना से हम लोगों का मकान गिरा दिए जबकी हमारे विरोधी लोग अपने दबाव में धन बल के प्रभाव में लेकर उच्च अधिकारियों को मिलाकर अपने द्वारा किए गए सरकारी चक मार्ग को गिरने से बचा लिए पीड़िता विमला देवी ने कहा कि सीएम महोदय का नारा है की सबका साथ सबका विकास और सबको न्याय मिलना चाहिए जबकि एसडीएम राजातालाब महोदया से मिलने के बाद भी किसी प्रकार का न्याय नही मिला।
ग्रामीण अपनी जमीन देने को तैयार है वहीं ग्रामीणों का कहना है की ज़ब तक सीमांकन नहीं होता है तब तक लेखपाल और क़ानूनगो हम लोगो की जमीन ध्वस्त ना करे जितनी सरकारी जमीन हो अधिकारी सीमांकन करने के बाद उस पर कब्जा ले इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है | इसकी सूचना धर्मेंद्र सिंह सदस्य विधान परिषद के माध्यम से जिलाधिकारी वाराणसी को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एक बार सही सीमांकन के बाद सरकार जमीन ले ले ताकी आगे हमलोग अपनी जमीन पर नवनिर्माण कर सके और आगे किसी प्रकार का तोड़फोड़ ना हो सके। मौक़े पर मुख्य रूप से लक्ष्मी देवी, विमला देवी, ग्राम प्रधान श्रीनाथ, गिरजा यादव, नंद मौर्य, शिवजतन मौर्य, किशन मौर्य, राजेश मौर्य, राजीव वर्मा सहित इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।