रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी, डीपीएस काशी ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट अथॉरिटी और कल्याणमयी महिला कल्याण संस्था के सहयोग से सामुदायिक जन जागरण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण स्वच्छता, गंगा स्वच्छता तथा पॉलिथीन और प्लास्टिक के प्रयोग से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस सफाई अभियान के अंतर्गत सबसे पहले छात्रों ने क्षेत्र की सफाई की और पौधरोपण का कार्य किया। तदुपरांत डीपीएस काशी के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।

इस अवसर पर डीपीएस काशी के प्रधानाचार्य श्री मृणाल चौधुरी ने श्री पुनीत गुप्ता (डायरेक्टर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट), श्रीमती निशा (सचिव कल्याणमयी महिला कल्याण), चुनमुन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। एयरपोर्ट प्रशासन के प्रतिनिधि श्री पुनीत गुप्ता ने कहा, “हमें पर्यावरण स्वच्छता के लिए मिलकर काम करना चाहिए।” इस अभियान में डीपीएस काशी के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम जन जागरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal