रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी के विनायका आराध्य अपार्टमेंट में कृष्ण जन्माष्टमी की खूबसूरत झांकी सजाई गई। भगवान कृष्ण और राधा की खूबसूरत मूर्ति के साथ उन्हें झूले पर बैठाया गया था इसके साथ ही पूरे कॉरिडोर को तरह-तरह के संजीव फूल और और

तरह-तरह के खिलौने लगाए गए है यह जहां की विनायक आराध्य अपार्टमेंट के लोगों ने मिलकर सजाई है जिसमें आसपास के इलाके के तमाम लोग कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। वाराणसी में अलग-अलग मंदिरों और लोगों को घरों में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है उसी कड़ी में विनायक आराध्य अपार्टमेंट में यह खूबसूरत झांकी सजी है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal