ब्रेकिंग न्यूज़। रवि कुमार सिंह
महिला का शव रेलवे ट्रैक पर औधे मुँह, दो भागो में कटा हुआ मिलने से मचा हड़कंप,

झारो रेलवे स्टेशन से ऊपर की तरफ 5 किलोमीटर दूर रेणुकूट से दुद्धी की ओर जा रही डाउन ट्रेन से हुई दुर्घटना,
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारोंकला रेलवे ट्रैक पोल संख्या 87 / 8 के पास की घटना,
आसपास के चरवाहो व ग्रामीणों ने महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच देख रेलवे व स्थानीय पुलिस को दी सुचना,
सूचना पर पहुंचे रेलवे पुलिस RPF पंकज सिंह ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचना दिया,
महिला की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की उमड़ी भीड़,
महिला की पहचान उमा देवी 41 वर्ष पत्नी महीपत गौड़ ग्राम मटिहारी पहरी टोला,झारोकला के रूप मे हुई,
महिला की मौत से परिजनों मचा कोहराम,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु मर्चरी दुद्धी भेजा ,
मृतिका के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियों की विवाह हो चुकी है,!
खबर लिखे जाने तक महिला की मौत का कारण पता नहीं चल सका, कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal