रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय दुद्धी कोतवाली क्षेत्र बघाडू के लंगड़ी मोड़ – नौडीहा मार्ग पर स्थित करचाटोला चढ़ाई पर एक बालू साइट से बालू लोड कर लीलासी की ओर जा रही एक टीपर मे बाइक सवार किशोर पीछे से जा टकराया जिससे उसके चेहरा समेत सर पर गंभीर चोटें आई और वहीं अचेत हो गिर पड़ा। राहगीरो की सूचना पर तुरंत घटना स्थल पहुँचे परिजन किसी साधन से घायल किशोर को लेकर दुद्धी सीएचसी आये जहाँ मौके पर उपस्थित चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर

ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ,चिकित्सक के मुताबिक किशोर के सिर मे गंभीर अंदरूनी चोटें आयी हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करचटोला निवासी 16 वर्षीय रोशनलाल गोंड पुत्र रामशरण गाँव मे ही एक मिल मे गेहूं पिसवाकर आटा लेकर अपने घर जा रहा था, कि उसी समय करचटोला चढ़ाई पर बालू लदे टीपर को चालक चढ़ाने की कोशिश कर रहा था और टीपर धीरे धीरे चढ़ाई चढ़ रही थी कि इसी दरमियान रोशनलाल धोखा खाकर टीपर के पीछे घुस गया जिससे उसे सिर पर गंभीर चोंटे आयी| प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक पर एक अन्य किशोर भी सवार था,जो बाल बाल बच गए |घटना के बाद टीपर चालक वाहन को वहीं खड़ा कर फरार हो गया | जबकि पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal