रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। एनएफएसएम योजना के अंतर्गत कोदो, सावा बीज 90% सब्सिडी पर दिया जा रहा है। जिसकी खरीददारी के लिए राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों का भीड़ उमड़ रहा है। इस वर्ष को मोटा अनाज दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जहां शासन द्वारा किसानों को मोटा अनाज उत्पादन करने के लिए जनजागरूकता अभियान के

माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमे कृषि विभाग की भूमिका अहम है। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार नागेश्वर प्रसाद एवं बीटीएम विनय सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पतले अनाज गेहूं मे ग्लूटिन नामक प्रोटीन पाया जाता है जिसे पचाने में पाचन तंत्र को ज्यादा कार्य करना पढ़ता है जिससे पेट संबंधित बीमारियां होती है। इससे निजाद के लिए एनएफएसएम योजना के अंतर्गत कोदो, सावा के बीज पर 90 % सब्सिडी देकर ज्यादा से ज्यादा पैदावार पर जोर दिया जा रहा है और किसानों को वितरित किया जा रहा है। ऐसे कृषि उत्पादन के दौरान लगने वाले खाद और उर्वरक का पैसा भी सरकार देती है। इसका लाभ पंजीकृत कृषक उठा रहे है। जिन किसानों का पंजीयन नही है वे आधार पासबुक और खतौनी कार्यालय में लेकर आएंगे उनका पंजीयन होगा। किसानों की जरूरतों को देखते हुए हाइब्रिड बीज का स्टॉल लगाया गया है जिसने धान एवम मक्का का बीज उपलब्ध है जिसमे 50% का अनुदान देय है।वर्तमान समय में पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प की स्थापना के लिए ऑन लाइन आवेदन हो रहा है जिसका किसान आसानी लाभ उठा सकते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal