कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही संबंधितों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी

दिए।सीएम का हेलीकाप्टर सेवापुरी के मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर उतारा। एक दिवसीय दौरे पर सीएम ने सेवापुरी मेहदीगंज जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। सीएम ने इसके अलावा पीएम की सुरक्षा, जनसभा स्थल पर पार्किंग, जनता के आवागमन, नेताओं के रूट समेत प्रमुख बिंदुओं की जानकारी ली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेहदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।मंच और आवागमन की जानकारी ली। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने जनसभा स्थल का रूट मैप दिखाया और हर प्वाइंट की जानकारी दी। पुलिस कमिशनर ने सुरक्षा दायरा, आंतरिक सुरक्षा डी और बाह्य सुरक्षा की जानकारी दी।लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को मूवमेंट से संबंधित सभी सड़कों को चेक करने और मरम्मत करने का निर्देश दिया। जनसभा स्थल पर हेलीपैड देखा और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने का निर्देशित दिया। डीएफओ को कार्मिको की ड्यूटी लगाकर चिन्हित स्थलों को पूरी तरह जन्तु-जानवरों से मुक्त रखने का निर्देश दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal