सर्वेश कुमार/संजय सिंह
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा रात्रि में थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के सब्जी मण्डी से ट्रक में आम लादकर उसके बीच

आम के कैरट में गांजा छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से लोड करके रॉबर्ट्सगंज के रास्ते प्रयागराज ले जा रहे 05 कुन्तल 04 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रुपये 01 करोड़) के साथ अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों में सुनील कुमार बिंद पुत्र ओमप्रकाश बिंद निवासी ग्राम मवैया थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उम्र 22 वर्ष, छोटू बिंद उर्फ कमलाकर पुत्र मूलचन्द निवासी अतरसुया थाना बारा जिला

प्रयागराज उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0 अ0 सं0- 407/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि पुलिस से बचने के लिए ट्रक में आम लादकर उसके बीच आम के कैरट में गांजा छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से लोड करके प्रयागराज ले जा रहे थे। यह गांजा प्रयागराज निवासी नन्हके बनिया का है। हम लोगों को एक चक्कर का अच्छा भाड़ा मिल जाता है इसी लालच में हम लोग मिलकर यह कार्य करते हैं तथा जो रुपये मिलते है हम सभी आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम मे निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र, प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, जयप्रकाश सरोज स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र, हे0का0 प्रकाश सिंह, हे0का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, हे0का0 पंकज कुमार राय, हे0का0 रविकान्त गौतम का0 सचिन सरोज, का0 रमेश गौड़ थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal