मजबूत एवं स्वस्थ देश के लिए मतदान जरूरी- डा एस के पाठक
रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी। ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा एस के पाठक ने बनारस की जन मानस से अपील की 1 जून को मतदान केंद्र पर जाएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। डॉ पाठक ने बताया कि “भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में, सभी वयस्कों को, चाहे वे

किसी भी धर्म के हों, कितनी भी शिक्षा प्राप्त की हो, किसी भी जाति के हों, या अमीर हों या गरीब, वोट देने की अनुमति है, इसलिए इसका उपयोग करना बहुत ही आवश्यक हैं I”
डॉ. पाठक ने मतदाताओं के जागरूकता के लिए ये भी कहा कि “जिनके अंगुलियों में मतदान का निशान रहेगा, उनका निशान मिटने तक उन्हें ब्रेथ ईजी में ओपीडी परामर्श निशुल्क दिया जायेगा। मतदान से देश के लोकतंत्र को स्वस्थ रखे और अपने को भी स्वस्थ रखे। ”लोकतंत्र की सुनो पुकार 1 जून को मत खोना अपना अधिकार.., लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 1 जून को मतदान अवश्य करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal