सोनभद्।। जनपद मुख्यालय पर साहित्यकार भवन की स्थापना जिसमें कभी भी आयोजन किया जा सके और बाहर से कोई साहित्यकार आ रहा है तो रुकने की जगह हो जिसका प्रवंधन सरकारी स्तर पर हो मगर जरूरत पर साहित्यकारों को भवन मिल जाए । शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी जो जिले में प्रति वर्ष बारह बड़े आयोजन करती है

और प्राय: कवि गोष्ठी आयोजित करने में छत पर है। ट्रस्ट की खतौनी पेनकार्ड बैंक एकाउंट है उसका नियमानुसार संरक्षण संवर्धन व शहीदों की प्रतिमा का रखरखाव, साहित्यकार गणों के गंभीर बीमारी पर कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए कारगर त्वरित सहायक स्कीम के तहत कार्य कर रही है। जिला पुस्तकालय में अब तक छपी जनपद के प्रत्येक साहित्यकार गणों की बुक लागत मूल्य पर क्रय कर रखना। इस दौरान इसमें वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, जगदीश पंथी, रामनाथ शिवेंद्र ,पारसनाथ मिश्र, प्रदुम्न त्रिपाठी, ईश्वर विरागी, राकेश शरण मिश्रा, कौशल्या चौहान ,धर्मेश चौहान ,अशोक तिवारी , दिवाकर मेघ, सुधाकर स्वदेशप्रेम, दयानंद दयालू, दिलीप सिंह दीपक, जयराम सोनी, सुशील राही, ओमप्रकाश त्रिपाठी विकास वर्मा आदि साहित्यकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal