जेई एवं एसडीओ के तत्काल आश्वासन के पश्चात 250 केवी ट्रांसफार्मर की हुई स्वीकृति।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। गुरमा विद्युत फीटर के अन्तर्गत पटवध बसकटवा का ट्रांसफार्मर 12 मार्च से ही खराब हो गया था। जिसकी जानकारी उपभोक्ताओ ने सम्बंधित अधिकारियों को लिखित व मौखिक अवगत करवाया गया था लेकिन दो माह वितने के पश्चात भी कोई पहल नहीं किया गया। इस भीषण उमस गर्मी से जहाँ आम जनमानस बेहाल

हो गया था।वहीं छोटे बड़े उद्योग धंधे किसान बड़े बुजुर्ग मरीज, बच्चे सभी के परेशानियों को देखते हुए उपभोक्ताओं ने सोमवार को सलखन सब स्टेशन का जबरदस्त घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे जेई एवं एस डी ओ के आश्वासन पर तत्काल 250 केवी का ट्रांसफार्मर स्वीकृति होने पर प्रदर्शन कारियों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया और लिखित अश्वासन मिलने पर वापस लौट गये । उक्त अवसर पर मुख्य रुप से आशीष गुप्ता, अमरजीत सिंह, सत्यल मौर्या, शिवमूरत गुप्ता, शौलेन्द्र प्रजापति, राजेश चौधरी, विजेन्द्र मौर्य, अभिषेक मौर्य, शिवपुजन, डा राहुल इत्यादि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal