रवि कुमार सिंह
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के वार्ड नंबर 10 डीहवार बाबा धाम व हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में रामनवमी के समाप्ति उपरांत बजरंगी झंडे के विसर्जन भव्य भंडारे के साथ कर दिया गया। भंडारा बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के तत्वाधान में आयोजित की गई ,कार्यक्रम के शुरुआत में हनुमान जी की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए सभी
देवी देवताओं को सुमिरन कर भंडारे हेतु बने प्रसाद का भोग लगाया गया इसके बाद जय बजरंग केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष ,संरक्षक, महामंत्री सहित जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के सभी कमेटी के कार्यकर्ताओं व मीडियाकर्मियों व वृद्ध जनों सम्मानित जनों को टिका लगाकर अंगवस्त्रम भेंट किया गया| सभी युवाओं को भी जय बजरंग अखाडा समिति के अध्यक्ष बबलू कश्यप व उनके सहयोगियों के द्वारा सम्मानित किया गया |कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के संरक्षक रामलोचन तिवारी ने कहां कि आज 550 वर्षों के बाद भगवान श्री राम लला की स्थापना उनके जन्म भूमि अयोध्या में हुई और हम सब यह पहला रामनवमी उनके स्थापना उपरांत बड़े ही भव्य रूप से दुद्धी में मनाए , जिसमें माता बहनों महिलाओं ने भी भव्य शोभा यात्रा निकला गया वहीं हमारे बजरंगी झंडा अखाड़ा के सभी लोगों ने भी इस रामनवमी में अपना भरपूर सहयोग रामनवमी के कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया| उन्होंने सभी राम भक्तों एवं
बजरंगी भक्तों से अपील किया कि हमारे सनातनी धर्म की मान सम्मान प्रतिष्ठा आप सभी हमेशा बनाए रखें और हमेशा दुद्धी क्षेत्र का नाम रामनवमी त्योहार को लेकर लोगों के मन में एक अलग ही आस्था से देखा जाए व सभी के मन मे श्रद्धा केंद्र बना रहे यही कामना मैं करता हूं । कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया वही कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रवण गौड का भी आगमन हुआ और उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के मंदिर में माथा टेक भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, सम्मान समारोह के बाद सभी आए हुए भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और कमेटी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यापित किया। इस मौके पर गोपाल चंद्रवंशी गुरुजी, अध्यक्ष पंकज जायसवाल ,पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि ,नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन पूर्व अध्यक्ष कमल कानू, दीपक शाह महामंत्री सत्येंद्र चंद्र ,कृष्णा चंद्रवंशी , जिला मंत्री दिलीप पांडे ,जितेंद्र चंद्रवंशी , रवि सिंह , राम जी पांडे एडवोकेट ,राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट ,कृष्णा मुरारी पांडे एडवोकेट, विजय चंद्रवंशी, राजेश्वर श्रीवास्तव ,विनोद यादव ,अनिल हलुवाई ,अमरनाथ जायसवाल ,सुरेंद्र गुप्ता ,हिमांशु चौरसिया ,पवन खरवार ,राजकुमार ,रोहित कश्यप ,राजू शर्मा ओमप्रकाश कश्यप, विकास चंद्रवंशी ,शिवकुमार चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता वह श्रद्धालु मौजूद रहे।