ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। कोतवाली रावर्टसगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी के ग्राम महुलिया में 2 वर्ष की एक बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची हिंदुवारी चौकी पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावटसगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी के ग्राम महुलिया में निधि 2 वर्ष पुत्री गुड्डू जो अपने गांव के तालाब के भीटे पर खेल रही थी खेलते खेलते किसी तरह फिसल कर तालाब में चली गई जिसे डूब गई कुछ देर बाद जब ऊपर आई तो गांव के लोगों ने देखा तो सन्न रह गए और बाहर निकाला। ग्राम प्रधान अरविंद सिंह पटेल ने बताया कि बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। हिंदूवारी चौकी पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। घटना से घर में कोहराम मच गया गुड्डू को चार लड़कियां ही थी जिसमें सबसे छोटी लड़की निधि ही थी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal