बभनी /सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सात दिवसीय ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन।
बभनी। क्षेत्र के शिव मंदिर कस्बे में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ व भक्ति ज्ञान कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुई। इसके पहले कलशयात्रा शिव मंदिर बभनी से शुरू हुई। जहां 151 महिलाएं और कन्याएं नए वस्त्र धारण कर सिर पर कलश उठाकर बभनी सरोवर पहुंचीं। मुख्य यजमान कन्हैयालाल गुप्ता पत्नी सुनीता देवी कलशयात्रा में आगे रहे। कलशयात्रा के साथ शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया
शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ धर्म ध्वजा निकाली गई। कलशयात्रा बभनी बाजार से होकर बभनी सरोवर में पहुंचा। आयोजक रविशंकर गुप्ता ने बताया कि व्यासपीठ पर अयोध्या धाम से पधारे उद्धव शरणजी महाराज अमृतरुपि कथा कथा का रसपान कराएंगे। तीन बजे से महात्मय मंगलाचरण होगा। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ में श्रद्धालु भक्ति से झूमेंगे साथ ही भगवान की बाल लीलाओं से लेकर असुरों के वध और कालिंगा मर्दन के प्रसंग का रसपान करेंगे प्रत्येक दिन झांकी के माध्यम से भगवान के विभिन्न स्वरूपों व लीलाओं का दर्शन होगा वहीं अंतिम दिन भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर डॉ.हीरालाल, मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार, सुभाष चन्द्र, उपेंद्र कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।