सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमे उ० प्र० उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने जीएसटी में व्यापारियों को हो रही समस्या व विभाग के द्वारा लिपिक त्रुटि के कारण पेनाल्टी लगाना, गाडी सीज करना, नगर पालिका क्षेत्र उरमौरा में नो एन्ट्री के कारण खड़ी गाड़ियों
पर कार्यवाही, छोटे मझोले व्यापारी जिनका टर्न ओवर सालाना 40 लाख से कम है व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर है विभाग में रजिस्टेशन नही है ऐसे व्यापारियों का बैको में करेन्ट खाते नही है मजबूरन बचत खाते से लेन-देन करना पड़ता है ऐसे व्यापारियों के बैको में करेन्ट खाते खोले जाय। बाल श्रम उन्मूलन के लिए बनी टीम केवल व्यापारियों को टारगेट कर जबरन मुकदमा दर्ज करने मे तल्लीन है। जीएसटी आयुक्त उप्र० सरकार को व्यापारियों की समस्याओं से सम्बन्धी ज्ञापन राज्य कर अधिकारी सोनभद्र को सौपा। बैठक में जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष आन्नद गुप्ता आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।