हिंडालको महान में क्रिकेट कुम्भ का शानदार समापन
अनपरा-सोनभद्र। इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर हिंडालको महान के क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट लीग का समापन पार्टरूम ऑपरेशन की टीम महान ब्लू व सी.पी.पी.मैकेनिकल के फाइनल मैच से हुआ। जिसमे सी.पी.पी.मैकेनिकल की टीम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।इस अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिसमे हिंडालको महान के अलग अलग विभागों की 17 टीमो ने हिस्सा लिया। इसमे
हिंडालको महान में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ बच्चो की क्रिकेट टीम ने भी अपना बेह्तरीन प्रदर्शन दिखाया,इस टूर्नामेंट में दो महिलाओं की टीमो ने भी अपना दम खम दिखाया। मैदान में बेहतरीन क्रिकेट का आयोजन हेतु बेहतरीन क्रिकेट पिच तैयार की गई जिसके लिये शतेन्द्र पाठक ने विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर शानदार पिच बनाई,जिसमे स्पिन गेंदबाजो के लिए आदर्श पिच साबित हुई,क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हिंडालको कलस्टर सी.ओ.ओ.एन.नागेश ने फाइनल मैच के प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त के पश्चात खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुये पुरुस्कार प्रदान किये।फाइनल क्रिकेट मैच के पहले 45 वर्ष से ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ीयो के श्रेणी में कलस्टर प्रशासनिक 11 बनाम तकनिकी 11 के बीच मैत्री मैच खेला गया,जिसमे प्रशासनिक 11 की टीम ने एन.नागेश के नेतृत्व में खेलते हुए 79 रन बनाया, जिसमे तकनिकी टीम 11 की ओर से एस.शशिकुमार के नेतृत्व में 74 रन ही बना सकी जिसकी एस.शशी कुमार ने बेहतरीन पारी खेली,प्रशासनिक 11 की ओर से जे.पी.नायक,उज्ज्वल केश,आर.पी.सिंह व एस. सेन्थिलनाथ ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।क्रिकेट मैच के फाइनल में परियोजना प्रमुख सेन्थिलनाथ,रेनुसागर पावर के परियोजना प्रमुख आर.पी.सिंह,स्मेल्टर हेड एस.शशी कुमार,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी,पावर प्लांट हेड चन्द्र शेखर सिंह,कार्मिक प्रबंधक जमाल अहमद,मानव संसाधन विभाग से ब्योमकेश मोहंती,ई.एन्ड.आई.हेड सुब्रत पाढ़ी,खेल समिति सचिव पी.के.बोस व जनसंपर्क प्रबंधक संजय सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में क्लस्टर सी.ओ.ओ.एन.नागेश ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महान प्रीमियर लीग का आयोजन बेहतरीन पहल है। इस प्रकार के आयोजन से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है,और काम के तनाव को कम करता है,खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिसे जिंदा रखना चाहिए,जिससे शरीर को नई ऊर्जा मिलती रहती है। खेल में बेहतर फिल्डिंग के लिये श्रीकांत को व बेस्ट बॉलर व हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आर.पी.पनिका को सम्मानित किया गया।इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महान खेल समिति के सचिव पी.के.बोस के साथ साथ बिपुल,अभिषेक कुमार,रवि सिंह,अनिल पाण्डेय,अमित पठानिया,व कमेंटेटर के.पी.शर्मा,मनोज सिंह का विशेष योगदान रहा।