विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दैनिक समाचार व एन डी टीवी के वरिष्ठ पत्रकार प्रभात कुमार के पिता गोपाल प्रसाद

का उम्र लगभग 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घर पर पहुच कर परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया।विंढमगंज बुटवेढवा मुख्य बाजार

स्थित निवासी प्रभात कुमार वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रभात कुमार के पिताजी का हृदयगति रुकने की वजह से निधन हुआ। उनका दाह संस्कार सतत् वाहिनी तट विंढमगंज पर हुआ। दाह संस्कार में सैकड़ो की संख्या में लोग नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal