नवीन चंद
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शनिवार को पुलिस द्वारा चालीस अभियोगो में 395 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर नष्ट किया गया पुलिस की इस बड़ी

कार्रवाई से क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया की आबकारी अधिनियम के अभियोगो में अथक परिश्रम से न्यायालय में पैरवी कर प्राप्त आदेश के अनुपालन में शनिवार को क्षेत्राधिकारी ओबरा और तहसीलदार ओबरा के उपस्थिति

में 2022 अधिनियम से संबंधित कुल 40 अभियोगो में बरामद 395 लीटर अवैध कच्ची शराब की विनाष्टीकरण की करवाई थाना परिसर में जेसीबी से गढ्ढा खोदकर जारकिन सहित नष्ट किया गया। वही थाना प्रभारी ने कहा की कच्ची शराब बनाने और बेचने वालो के खिलाफ आगे भी इस तरह को कारवाई जारी रहेगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal