शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। बडहर स्टेट के राजा आभूषण ब्रम्ह शाह की बेटी राजकुमारी दीक्षा का बुधवार को लखनऊ के मेदांता हास्पिटल मे निधन हो गया। राजकुमारी करीब एक साल से गाल ब्लैडर कैंसर से पीडित थी बुधवार को हॉस्पिटल में उन्होंने 37वर्ष की उम्र में अंतिम सास ली। बड़हर स्टेट की राजकुमारी की मौत की खबर जैसे ही राजपुर व क्षेत्र में पहुंची लोग स्तब्ध हो गए। राजकुमारी दीक्षा की शादी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में राजपरिवार में हुआ था। लेकिन इधर कुछ वर्षों से राजकुमारी दीक्षा अपने मायके राजपुर अपने पिता के पास ही रहा करती थी। बडहर राज परिवार अभी तीन वर्ष पूर्व युवराज अभ्युदय के मृत्यु के सदमें से निकला ही नही था कि राजकुमारी की मौत ने राज परिवार को सदमें मे डाल दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal