प्रधान ने चोरों के परिजनों पर आर्थिक दण्ड लगाते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए किया मुक्त।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन बाजार में मां इण्टर प्राईजेज समेत दर्जन भर घरों दुकानो पर लगे झालर लाईट बत्तियों का चोरियां हो गई थी। जब सुबह मां इण्टर प्राईजेज दुकान के मालिक ने दुकान के सामने लगे झालर लाईट बत्तियां गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत आस पास के दुकानदारों
ने भी इस तरह की शिकायत प्रधान से किया गया था।जब मां इण्टर प्राईजेज के मालिक ने अपने दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा देखा तो गांव के ही दो नाबालिग लड़के चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।जब इसकी जानकारी प्रधान प्रतिनिधि सलखन अरविंद सिंह गौड़ को हुई तो उनके घरों पर लगे झालर लाईट बत्तियां गायब हो गई थी।तब प्रधान ने दोनों नाबालिग चोरों के परिजनों को पंचायत कार्यालय में बुलाकर दोनों परिजनों के उपर आर्थिक दण्ड लगाते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए नाबालिग बच्चों क्षमादान देते हुए उन्हें एक बार सुधरने का अवसर दे दिया। जिसकी प्रबुद्ध ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रधान के कार्यो की प्रशंसा की।