ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय विण्ढमगंज पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालयी बाल संसद के प्रधानमंत्री मिक्की एवं विशिष्ट अतिथि मीना मंच के अध्यक्ष शिवांगी कुमारी व खेल मंत्री

सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर खेलकूद का शुभारंभ किया। इसके पहले राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी बच्चों ने शपथ लिया तथा मां सरस्वती व सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया। विद्यालय में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में

सभी कक्षा के बालक एवं बालिका सम्मिलित हुए दौड़ में कक्षा 1 से 8 तक में क्रमशः प्रिया ,मुस्तफा ,सलमान, हिना, अमित राशि, उदूद ,खुशी, प्रियांशी ,प्रियांशु राजपरि, मयंक ,कोमल, प्रतीक, लता व ऋषिकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। लंबी कूद में भी प्रिया, इरफान, इल्मा, शोभा,

नौरोज, तनु, ज्योति यादव, प्रियांशु प्रियांशी, अभय, कोमल, रोशनी, रिया एवं ऋषिकेश ने अपने-अपने कक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल प्राप्त किया। खो -खो कबड्डी एवं बैडमिंटन में भी विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक

राजकमल यादव ने बताया कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी व प्रभात फेरी के साथ-साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षको में अंजू रानी, श्वेता, पद्मावती देवी, चंचल कुमारी इत्यादि ने सहयोग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal