दुद्धी-सोनभद्र(राहुल जायसवाल)। स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 2 में बंद पड़े एक आवास से चोरों ने प्रवेश द्वार के अंदर के कमरे का दरवाजा मास्टर चाभी का प्रयोग कर खोलकर व घर मे रखे संदूक का ताला खोलकर घर मे रखे सामान रुपया , गहने सहित अन्य सामानों को चोरी कर ले गये। गृह स्वामिनी सरवस्ती सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब वह वाराणसी रविवार की शाम अपने आवास पहुँची और अपने घर का ताला खोला दो अन्य कमरों के ताले को बदला पाकर भौचक रह गयी। घर मे रखे संदूक का भी ताला बदला हुआ पाया घर मे रखे चादर तकिया सभी को गायब पाया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देखर अज्ञात चोरों को पकड़ते हुए चोरी की घटना को पर्दाफास करने की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal