सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी दिनांक 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को लिम्स सनबीम समूह और हॉस्टल के रोहनियाँ शाखा में चदिवसीय सी० बी० एस० ई० क्लस्टर वॉलीबॉल बालक वर्ग टूर्नामेंट 2023 उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय बॉलीवॉल के कप्तान श्री विनीत कुमार चौधरी एवं सी० बी० एस० ई० पर्यवेक्षक श्री राज कुमार यादव एवं सी० बी० एस० ई० तकनीकी श्री रविंदर पाल सिंह का स्वागत लिम्स सनबीम समूह के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाबा गधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक अतिरिक्त निदेशक भी माहिर मधोक अतिरिक्त निदेशिका श्रीमती अलीशा नपोक वालिया अतिरिक्त निदेशिका श्रीमती फिजा मधोक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया।
सर्वप्रथम प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों ने पाइप बैंड के साथ मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर अतिथियों को सलामी दी। तत्पश्चात विद्यालय के हेड प्याय द्वारा सभी प्रशिक्षक प्रबंधक एवं टीम कैप्टन को मैत्रीपूर्ण एवं ईमानदारी पूर्वक भाग लेने हेतु शपथ दिलाया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि श्री विनीत कुमार चौधरी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल के शुभारम्भ की घोषणा किया।
तत्पश्चात सी० बी० एस० ई० क्लस्टर-6 वॉलीबॉल बालक वर्ग टूर्नामेंट 2023 के नियमों का पालन करते हुए सी० बी० एस० ई० पर्यवेक्षक श्री राज कुमार यादव के पर्यवेक्षण में रोहनियाँ के बॉलीवॉल के सभी 6 कोटो पर आरम्भ हुआ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डॉ० अमृतलाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल रोहनियाँ [लिम्स सनबीम] एवं आदित्य नारायण पब्लिक स्कूल वाराणसी के बीच कोर्ट नं0-1 पर आरम्भ हुआ। यह प्रतियोगिता शाम 8:00 बजे तक चली।
सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ शाम 7:00 बजे से शुरू हुआ जिसमें अनेक कार्यक्रमों के साथ स्ट्रेंथ टूप नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागी प्रबंधक एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।