गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सलखन में दोपहर के पश्चात आकास्मिक एडीशनल सीएमओ डाक्टर सालनी सिंह के निरिक्षण से अफरा-तफरी मच गई थी।

मौके पर परिसर के अंदर साफ सफाई देख भड़क गई इसके पश्चात बंद पड़े सोलर लाईट ठीक कराने के साथ दवा का निरिक्षण किया। रैक के अभाव में बिखरे औषधियों के सम्बंध

में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द रैक मगवाने के लिए कहा और लैब निरिक्षण करने के पश्चात बैरक वापस लौट गई। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय से आये सहकर्मचारियों के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र फर्मास्टिट रवीन्द्र कुमार, अखिलेश राय, तारा देवी, सितारादेवी, आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal