ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड में मिशन शक्ति फेज-4 शक्ति दीदी अभियान के तहत बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्याम बिहारी की ओर से घसीया बस्ती व कम्पोजिट विद्यालय जोरूखाड मध्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के
तहत जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने सेल्फ डिफेंस व गुड टच, बेड टच के बारे प्रोजेक्टर द्वारा दिखाकर जानकारी दी। साथ ही मुसीबत में हेल्पलाइन नम्बर डायल कर सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान आदि के बारे में जानकारी दी। पुलिस विभाग
द्वारा 112, 1090 वुमन पावर लाइन, 1930 साइबर अपराध, 1098 चाइल्ड लाइन, 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता पंपलेट वितरण किए गए। वर्तमान समय में साइबर की घटनाओं पर इजाफा हुआ है। किसी अनजान नंबर
से अपने लिंक न खोलें, कोई साइबर घटना होने पर तत्काल 1990 पर कॉल करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमल यादव, महिला कांस्टेबल ,ममता यादव ,विनय कुमार, अरूण कुमार यादव, अजित पाल अध्यापक दयाशंकर, प्रेम प्रकाश सिन्हा,अरूण कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी- ओम प्रकाश कुमार,अजय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।