जाबर मोड व रजखड़ तिराहा के पास से अवैध गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुद्धी-सोनभद्र(राहुल कुमार)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुद्धी पुलिस द्वारा जाबर मोड व रजखड़ तिराहा के पास से दो अभियुक्तगण क्रमशः श्याम बिहारी गुप्ता पुत्र स्व० भिक्खन गुप्ता निवासी पतरिहा, थाना विंढमगंज व इंडिया कन्नौजिया पुत्र उमेश कन्नौजिया निवासी महुली, थाना विण्ढमगंज को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और दोनों में एक के पास से 1.250 ग्राम नाजायज गांजा व दूसरे के पास से 1.800 ग्राम नाजायज गांजा कुल ग्राम 3.50 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा, उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal