राहुल कुमार
दुद्धी (सोनभद्र)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में पावन खिंड दौड़ कार्यक्रम के तहत आज शनिवार पूर्वाहन को नगर एवं नगर के आसपास के क्षेत्र में विभिन्न कालेजों विद्यालयों के सैकड़ों की संख्याओं में छात्र छात्राओं के द्वारा

जुलूस निकला गया ।जुलूस निकाला गया और शिवाजी की गगन भेदी नारे शिवाजी अमर रहे के नारे लगाएं।जुलूस लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस से निकला जो बस स्टैंड तहसील रोड मां काली मंदिर रोड होते हुए जुलूस पुनः गेस्ट हाउस वापस हुआ ।इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला

कार्यवाह रविन्द्र जायसवाल तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से शिवाजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला । दोनों लोगों ने अलग-अलग छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की एक किले से दूसरे किले आदिल शाह को बचाने के लिए शिवाजी को 52किलोमीटर खिंड से दौड़ लगानी पड़ी थी जबकि विदेशी मेहराथन 52 किलोमीटर दौड़ ही लगानी पड़ी थी । इस मौके पर नित्यानंद मिश्रा सोनांचल इंटर कालेज ज्ञानदीप विद्यालय के अलावा कोई विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं ने हिस्सा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal