ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा अम्बेडकर भवन में बहुजन परिवार के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर अनुयाईयों ने बामसेफ बीएस 4 और बहुजन

समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अमरेश भारती ने कहा कांशीराम एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, उन्होंने अछूतों व दलितों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया। उन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्ग के

लिए एक ऐसी जमीन तैयार की जहां पर वे अपनी बात कह सकें और अपने हक के लिए लड़ सकें। इस कार्य को करने के लिए उन्होंने कई रास्ते अपनाये पर बहुजन समाज पार्टी की स्थापना इन सब में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कदम था। वहीं नंदलाल भारती ने कहा कि कांशीराम ने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग के लोगों की उन्नति के लिए और उन्हें एक मजबूत व संगठित आवाज देने के लिए समर्पित कर दिया। वे आजीवन अविवाहित रहे और अपना समग्र जीवन पिछड़े लोगों की लड़ाई मे लगा दिया। इस मौके नन्दलाल, मुना पासवान, रजनीकांत, मंजेश, राजू, सचिन, गांगुली ,पंकज, अरविंद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal