सोनभद्र वासी उसके इस सफलता पर हर्षित हो मना रहे हैं खुशियां
मिथिलेश द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहुअरा गांव से निकलकर रामबाबू नामक युवक ने एशियन खेल में कांस्य पदक जीत जीत कर न सिर्फ सोनभद्र का बल्कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि सोनांचल के गांव से निकलकर खेल के क्षेत्र में पांव रखने वाले युवक रामबाबू ने पैंतीस किलोमीटर पैदल चलकर सोनभद्र के इतिहास को नई ऊंचाई पर पहुंचाया जिससे सोनभद्रवासी फूले नहीं समा रहे हैं और गौरवान्वित होकर खुशियां मना रहे हैं। रामबाबू के इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनपद की ख्यातिलब्ध रचनाकार
डॉ रचना तिवारी ने कहां है कि हमारा जनपद प्रतिभाओं के लिए नीरस है जहां से किसी भी क्षेत्र में निकलकर वास्तविक मुकाम बनाना कठिन है ,न कोई साधन न कोई सहारा,न कोई माई बाप है प्रतिभाओं का और न माहौल है किंतु रामबाबू ने अपनी हिम्मत और जुनून से पूरे देश मे सोनभद्र को नई चमक दी।बहुत बहुत बधाई और मंगलकामना। इसी तरह युवा अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता धीरज पांडेय वीरू ने रामबाबू को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि मिट्टी के इस लाल ने पदक जीतकर सोनांचल वासियों के साथ ही पूरे पूरे देश प्रदेश का जो मान बढ़ाया है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। कवि, अधिवक्ता एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्र, युवक मंगल जल के सौरभ कांत पति तिवारी आदि ने भी रामबाबू की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।