विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत) दुद्धी कोतवाली इलाके के डूमरडीहा गांव में दिव्यांग स्कूल मोड़ के पास सुबह 8 बजे बाइक को बचाने में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो पर सवार कुल चार स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से

घायल हो गई। जिन्हें निजी साधन से दुद्धी सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया। वही एक किशोरी के बाएं हाथ व गर्दन के पास गंभीर चोट आई है जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय सुशीला कुमारी पुत्री दीनानाथ कुशवाहा निवासी झारो, 16 वर्षीय अंजली पुत्री जीत सिंह निवासी कनकोडवा डूमरडीहा,


प्रियंका 17 वर्ष पुत्री राजेश निवासी डूमरडीहा, नीशू उम्र 14 वर्ष पुत्री उपेंद्र कुशवाहा निवासी झारो सभी ऑटो पर सवार होकर राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी नित्य की भांति पढ़ने आ रहे थे ,कि डूमरडीहा गांव में दिव्यांग स्कूल मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक चालक को बचाने में अचानक ऑटो पलट गई। जिससे ऑटो पर सवार कुल चार स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलवस्था में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में सभी चारों को भर्ती कराया गया,जहाँ समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal