कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-स्थानीय किसान महगू राम व शिवप्रसाद द्वारा 27 अगस्त अपने खेत लैप्ट्स की लकड़ी कटवाया गया था जिस पर किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया जिस पर रेंजर ने मौके पर पहुच कर किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया और खतौनी व खसरा दिखाने पर उक्त दोनों

कागजात फाड़ दिया। जिस पर दोनों किसानों ने उक्त सूचना सदर विधायक भूपेश चौबे को दिया जिस पर कोन क्षेत्र भृमण के दौरान सदर विधायक ने किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर गया और रेंजर द्वारा किये गए किसानों के साथ दुर्व्यवहार पर नाराजगीय जताई और ओबरा वन प्रभाग अधिकारी से मोबाईल पर जानकारी दी और किसानों या आम आदमी से यह दुर्व्यवहार कराना ठीक नही है वही तत्काल उक्त मामले को संज्ञान ले कर दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही का निर्देश दिया और किसानों की लकड़ी को तत्काल हटवाने की भी बात कही। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, शुशील चतुर्वेदी, जगरनाथ पासवान,सन्तोष कुमार, डब्लू,वृज कुमार,भोजराज आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal