सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना में स्थित जेई क्लब का वार्षिक चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 सितंबर को संपन्न हुआ, जिसमें कुल 9 पदों पर पदाधिकारीयों का निर्वाचन पूर्ण किया गया। चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के उपरांत 6 पदों पर एक-एक प्रत्याशियों ने ही पर्चा दाखिल किया और निर्विरोध पदाधिकारी बने, जबकि तीन पदों क्रमश: अध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवम वित्त सचिव पर दो-दो प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल हुआ, जिसके उपरांत तीन पदों पर वोटिंग प्रारंभ हुई वोटिंग प्रक्रिया में अनपरा तापीय परियोजना पर कार्यरत लगभग 300 अवर अभियंताओं में से कुल 261 अवर अभियंताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।
चुनाव अधिकारी इं० पवन चौरसिया और इं० राजेश कुमार मौर्य के देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनावी प्रक्रिया के अंत में अध्यक्ष पद पर इंजीनियर दिनेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर मोहित यादव, महासचिव पद पर इंजीनियर अमित कुमार, वित्त सचिव पद पर इंजीनियर इंद्रजीत बिंद, संयुक्त सचिव पद पर इंजीनियर अखिलेश कुमार, क्रीड़ा सचिव पद पर इंजीनियर अश्वनी पाल, सांस्कृतिक सचिव पद पर इंजीनियर बृजेश चौरसिया, लेखा निरीक्षक पद पर इंजीनियर अजहरुद्दीन शेख, भवन सचिव पद पर इंजीनियर उमाकांत यादव को निर्वाचित/घोषित हुए सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित/विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर उनको बधाई दी।