वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी प्रेस क्लब के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मीडियाकर्मी
वाराणसी, 6 सितम्बर। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को पराड़कर भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों की जांच प्रमुख स्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ॰ एस. के. पाठक व फिजीशियन डॉ॰ धीरेंद्र सिंह ने की।
इस अवसर पर डॉक्टर पाठक ने कहा हर छः माह पर श्वांस रोगों की जांच करानी चाहिए जिससे गम्भीर स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने चेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्रेथ ईजी की ओर से पत्रकारों के लिए प्रति वर्ष अगस्त माह में शिविर के आयोजन की घोषणा की। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे ने डॉ॰ पाठक एवं उनकी (14 सदस्यीय) टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया। पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका अदा की। इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, संयुक्त मंत्री देव कुमार केसरी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ॰ राममोहन पाठक, सुभाषचन्द्र सिंह, विनय सिंह, चंदन रूपानी, सुनील शुक्ला, हरिबाबू श्रीवास्तव, मुन्नालाल साहनी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।
विनय शंकर सिंह
मंत्री