गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मंगलवार सायं 6 बजे के लगभग एक व्यक्ति विद्युत ट्रांसफर के चपेट में आने से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में परिजनों जिला चिकित्सालय ले गये। प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुंडी मुख्य मार्ग से सोन पम्प नहर पुलिया के समीप मंगलवार सायं 6 बजे के लगभग जसवंत 30 वर्ष पुत्र बहादुर यादव निवासी मारकुंडी सड़क के किनारे विद्युत ट्रांसफर का फ्यूज उड़ गया था। जो संयोग बस विधुत सप्लाई भी बंद था लेकिन किसी के बहकावे में आकर ट्रांसफर पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था उसी समय विद्युत सप्लाई भी चालु हो जाने के कारण विद्युत ट्रांसफर सप्लाई तार के चपेट में आ जाने कारण विद्युत ट्रांसफर पोल से गिरने के सर में गम्भीर रुप से चोट आने के कारण घायल हो गया जिसे परिजनों ने निजी साधन से जिला चिकित्सालय ले गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal