शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के शाहगंज थाना में नवागत थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने थाना की कमान संभालने के पश्चात बुधवार को स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होकर एक दूसरे से परिचय किया। इस कड़ी में कहा कि स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों के

विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की प्राथमिकता होगी। इस शिष्टाचार मुलाकात में हिंदी दैनिक आइडियल इंडिया न्यूज़ के जिला संवाददाता संतोष कुमार नागर, हिंदी दैनिक आज संवाददाता एवं एसएनसी उर्जाचंल पोर्टल न्यूज के जिला संवाददाता सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, अमर उजाला के संवाददाता संजय कुमार चौबे, आइडियल इंडिया न्यूज़ के रावर्टसगंज नगर संवाददाता ज्ञानदास कन्नौजिया, हिंदुस्तान दस्तक के विवेकानंद मिश्रा, न्यूज़ समृद्धि के जिला संवाददाता सेराज हुसैन, आइडियल इंडिया न्यूज़ के तहसील संवाददाता व एस्एनसी उर्जाचंल घोरावल संवाददाता डॉ रमेश कुमार कुशवाहा, रामरूप शुक्ला, हिंदुस्तान दस्तक के पंकज केसरी के अलावा थाना दरोगा कुंवर सिंह, राज दीप सिंह व दीवान एवं सहयोगी टीम मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal