वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
‘सुर वसुधा’ में विदेशी कलाकारों द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ पर प्रस्तुत आकर्षक प्रस्तुति इसका साक्षी रहा
‘सुर वसुधा’ ने खूब जमाया रंग
जी20 के अगली बैठक की अध्यक्षता करेगा ब्राज़ील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्राज़ील को जी20 के अगली बैठक की अध्यक्षता की क्विन बटन सौपी
‘वन अर्थ वन फॅमिली वन फ्यूचर’ की परिकल्पना पर भी कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरी दुनिया को दिये 'वसुधैव कुटुम्बकम' के संदेश का अब सारा विश्व दीवाना हुआ हैं। जो अब विश्व के कोने-कोने सहित अन्य देशों में गूँजने लगी हैं। शनिवार को वाराणसी में जी20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की चौथी एवं अंतिम बैठक के पश्चात शनिवार को बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर वसुधा' ग्लोबल आरकेस्ट्रा में विदेशी कलाकारों द्वारा 'वसुधैव कुटुम्बकम' पर प्रस्तुत आकर्षक प्रस्तुति इसका साक्षी रहा। बताते चलें कि जी20 देशों के साथ ही आठ आमंत्रित देश (बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, नाइजीरिया, यूएई) के कलाकार सुर वसुधा कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा छह अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी हिस्सा ली। यह कार्यक्रम पहले सऊदी अरब, इटली, इंडोनेशिया में हो चुका है। पहली बार भारत की अध्यक्षता हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में ब्राज़ील के कल्चरल मिनिस्टर के प्रतिनिधि को जी20 के अगली बैठक की अध्यक्षता की क्विन बटन सौपी। जी20 देशों के सांस्कृतिक सम्मेलन के ग्लोबल आरकेस्ट्रा में भाग लिया। जिसमें महेश बाबू और उनकी टीम द्वारा सुर वसुधा को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में भारत की प्राचीन परंपरा वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सतत विकास को बढ़ावा देने हेतु 'वन अर्थ वन फॅमिली वन फ्यूचर' की परिकल्पना पर भी कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सकुशल सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री ने अतिथियों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में भी भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गोविंद मोहन केंद्रीय संस्कृति सचिव, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा समेत जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।