गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार सायं 4 से के लगभग सलखन भठवां पुलिया सोनपम्प मुख्य नहर में मारकुंडी ट्रक मिस्त्री का शव मिलने से

आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुंडी के लोगों ने बताया कि सोमवार को महेंद्र 40 वर्ष पुत्र

राजपत यादव जो मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी में ट्रक मिस्त्री का कार्य करता था जो सोमवार रात 9 बजे तक मारकुंडी में ही देखा गया था। जिसका शव नहर में मिलने से लोगो में तरह तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने उसकी जानकारी उसके परिजन मुल निवासी महेंद्र पुत्र राजपत यादव, ग्राम- उसरा भाटी, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर को सेल फ़ोन से जानकारी देकर अवगत करा दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal