स्वतन्त्रता दिवस पर अमर शहीदों का स्मरण व नमन
अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसगार स्थित खचाखच भरे आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज प्रागंण में आयोजित ७७ वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में भारत माता के वीर अमर शहीदों का स्मरण व नमन करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर० पी० सिंह ने ध्वजारोहण किया, सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात् सुरक्षा विभाग के प्रमुख द्वारा मुख्य अतिथि को परेड का निरीक्षण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों व सुरक्षा कर्मियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा पावर प्लांट पांच दशक से भी ज्यादा पुराना हो गया है , परन्तु परफारमेंस की दृष्टिकोण से नये-नये प्लांटस को भी चुनौती देता है, जो हमारे कर्मियों के अथक् प्रयास से ही सम्भव हुआ है। वर्तमान समय में कोयले की लगातार बढ़ती कीमतो के कारण विद्दुत उत्पादन की लागत में निरन्तर बृद्धि हो रही है,हमें इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हमें मैंटीनैंस खर्चे को कम करते हुए अपव्यय को रोकना होगा, इसके वावजूद हमारे सहकर्मियों की कड़ी मेहनत, लगन एवं सकरात्मक सोच का परिणाम है कि प्लांट का आक्जूलरी पावर कन्जम्पसन व आयल की खपत न्यूनतम स्तर है। उन्होंने कहा कि संस्थान पर्यावरण व सुरक्षा के प्रति के प्रति पूर्ण सजग है,ऐश यूटीलाइजेशन को बढ़ाया जो पर्यावरण कि दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हमारा संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है, इसी क्रम में दिशिता महिला मण्डल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय हैं इसी कड़ी में संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्यों के लिये पुरस्कृत भी किया गया, अन्त में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु संस्थान को विभिन्न अवार्ड प्राप्त हुए, इतना ही नही हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। इसके लिये विद्यालय के प्राचार्य व बच्चों सहित उपस्थित अन्य सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देता हूॅ। कार्यक्रम में मुख्य रुप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सिंह , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा ऋचा यादव व महिला मंडल की बरिष्ठ सदस्याएं,शैलेश विक्रम सिंह, संजय सिंह, गुलसन तिवारी, परेश ढोले मनु अरोरा, कर्नल जयदीप मिश्रा , मनीष सिंह, समीर आनंद, कुमार हर्षबर्धन, चेयरमैन नगर पंचायत अनपरा विश्राम प्रसाद बैसवार आदि सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी व गायत्री भारद्वाज ने किया तथा कार्यक्रम का समापन शैलेश विक्रम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।