रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नव युवक काँवरिया संघ बीजपुर के सदस्यों ने रविवार को माँ दुदहिया देवी मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया और साथ मे जय माँ वैष्णो देवी जागरण व इवेंट ग्रुप के द्वारा झांकी व भक्ति गीतों की रसधारा बही जिसमे भक्त गण महाप्रसाद के साथ भक्ति गीतों का भी आनंद उठाया।दोपहर से शाम चले
भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागीदार बने। पूर्व की भांति इस वर्ष भी नव युवक काँवरिया संघ के सदस्य सावन महीने में बाबा बैजनाथ धाम, सुल्तान गंज,अयोध्या मंदिर,मथुरा, बृंदावन आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन पूजन कर जब लौटते हैं तो विशाल भंडारे का आयोजन करते है। भंडारे को सफल बनाने में संदीप उपाध्याय, फक्कड़ बाबा,मिंटू प्रजापति, भोला वर्मा,बजरंग सहित नव युवक काँवरिया संघ के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal