रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार जरहा के टोला खेखसा बहरा निवासी विकाश कुमार पुत्र स्व.राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पिता राजकुमार पुत्र स्व.ज्वाला प्रसाद उम्र 40 वर्षप्रतिदिन की भांति साइकिल से 01 जुलाई को सुबह एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में कार्य के लिए जा रहे थे वह नेमना जंगल के
सरसोडाड़ पहुचे थे कि
चेतवा की तरफ से तेज गति आ रही बाइक नम्बर UP64 AQ 3811 चालक अज्ञात ने टक्कर मार दी जिसमे मेरे पिता जी गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मद्दत से तत्काल एनटीपीसी धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ पर चोट गम्भीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर सिंगरौली के लिए रेफर कर दिया जहा पर इलाज के दौरान 8 अगस्त को उनकी मौत हो गई।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal