 रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):बारिश शुरू होते ही ग्रामीण अंचलों में जमीन विवाद गहराता जा रहा है आएदिन जोत कोड को लेकर विवाद मारपीट जैसी नोबत आ जाती है मंगलवार को नेमना गांव में दो पक्षो में जमीनी विवाद हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नही थे तो पुलिस दोनों पक्षो के चार लोगों को थाने ले आयी थाने लाकर समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही बनी तो पुलिस ने शांति व्यवस्था देखते हुए प्रथम पक्ष से रामभजन जयसवाल पुत्र स्व. विश्वनाथ जयसवाल व द्वितीय पक्ष से राम सुंदर बैगा, रामरतन बैगा, अम्बिका प्रसाद पुत्रगण स्व.सिपाही लाल का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया वही जरहा गांव के अम्मा ढांड में भी जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रथम पक्ष से प्रवीण कुमार गुजर्र पुत्र बलराम गुजर्र व द्वितीय पक्ष से मनिंद्र कुमार गुजर्र पुत्र स्व.पवन कुमार गुजर्र को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):बारिश शुरू होते ही ग्रामीण अंचलों में जमीन विवाद गहराता जा रहा है आएदिन जोत कोड को लेकर विवाद मारपीट जैसी नोबत आ जाती है मंगलवार को नेमना गांव में दो पक्षो में जमीनी विवाद हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नही थे तो पुलिस दोनों पक्षो के चार लोगों को थाने ले आयी थाने लाकर समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही बनी तो पुलिस ने शांति व्यवस्था देखते हुए प्रथम पक्ष से रामभजन जयसवाल पुत्र स्व. विश्वनाथ जयसवाल व द्वितीय पक्ष से राम सुंदर बैगा, रामरतन बैगा, अम्बिका प्रसाद पुत्रगण स्व.सिपाही लाल का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया वही जरहा गांव के अम्मा ढांड में भी जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रथम पक्ष से प्रवीण कुमार गुजर्र पुत्र बलराम गुजर्र व द्वितीय पक्ष से मनिंद्र कुमार गुजर्र पुत्र स्व.पवन कुमार गुजर्र को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					