मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की डॉ0 संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक


“”

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

आज दिनांक 02.06.2023 को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की डॉ0 संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में कुलपति प्रो0 हरेराम त्रिपाठी, अपर ज़िलाधिकारी गुलाब चंद्र, डी0सी0पी0 काशी आर0एस0 गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एन0पी0 सिंह समेत अन्यजन उपस्थित रहे।

उक्त बैठक संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत् है-

  • बैठक में सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में सफ़ाई व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया की विश्वविद्यालय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन कूड़ा एकीकृत कर एक स्थान पर रखवाया जाए तथा नगर निगम के माध्यम से उसे उठवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
  • विश्वविद्यालय में तैनात सफ़ाई कर्मचारी के संदर्भ में कुलपति द्वारा यह अवगत कराया गया कि वर्तमान में शहरी आजीविका मिशन (डूडा) के माध्यम से कुल 22 सफ़ाई कर्मचारी तैनात हैं तथा अतिरिक्त 10 सफ़ाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। उक्त के संदर्भ में परियोजना अधिकारी, शहरी आजीविका मिशन (डूडा) को यह निर्देशित किया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अतिरिक्त 10 सफ़ाई कर्मचारियों की संविदा पर नियुक्ति की जाए तथा विश्वविद्यालय द्वारा स्वस्तर से सफ़ाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण किया जाए।
  • कुलनुशासक द्वारा यह अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय परिसर की परिधि के बाहरी ओर नियमित रूप से अनाधिकृत वहाँ खड़े किए जाते हैं तथा विश्वविद्यालय में असामाजिक तत्वों का प्रवेश भी हित है। उक्त के संदर्भ में डी0सी0पी0 काशी तथा थाना प्रभारी-चेतगंज को यह निर्देशित किया गया की परिसर की परिधि के बाहरी ओर वाहनों को खड़ा किया जाना पूर्णतः वर्जित किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा असामाजिक तत्वों के प्रवेश को बाधित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
  • विश्वविद्यालय में सीवर व्यवस्था संबंधित समस्या के संदर्भ में जलकल विभाग की यह निर्देशित किया गया की 13 जून के बाद रोड कटिंग करते हुए सीवर लाइन निकटतम मैनहोल से जुड़वाया जाए तथा परिसर की सीवर व्यवस्था का डैमेज असेसमेंट का कार्य करें।
  • जलकल विभाग की यह निर्देशित किया गया की गंगानाथ झा छात्रावास का सीवर, मेन सीवर लाइन से जोड़ने हेतु उसका आंकलन करते हुए बजट प्रस्ताव बनाया जाए।
  • परिसर के मेंटेनेंस के कार्य हेतु यह निर्देशित किया गया की हार्टिकल्चर, फ़साड सुधार, बाउंड्री आदि बिंदुओं तथा एक-दो वर्ष के मेंटेनेंस को जोड़ते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव बनाया जाए।
  • राजकीय निर्माण निगम को यह निर्देशित किया गया की परिसर की बाउंड्री वॉल निर्माण एवं मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किया जाए तथा पूर्व में पूर्ण किए गये कार्यों का संयुक्त निरीक्षण कर हैंडओवर की प्रक्रिया कि जाए। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रेषित किए गये डिफेक्ट लिस्ट एवं अन्य समस्याओं का निस्तारण आगामी सप्ताह तक किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  • राजकीय निर्माण निगम को यह निर्देशित किया गया की विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समीप रखे मलबे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
  • ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया उपयोगिता को देखते हुए आवश्यक सेटअप लगाये जाने का कार्य किया जाए जिससे प्रशिक्षुओं को सुविधा हो सके।
    उक्त सूचना समस्त सम्मानित समाचार पत्रों/न्यूज़ पोर्टल में सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित है।
Translate »