मानवता की निरंतर सेवा में ब्रेथ ईजी के 15 वर्ष पूर्णब्रेथ ईजी ने मनायी नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला से उत्कृष्ठ सफलता की 15वीं वर्षगांठ

सुरभी चतुर्वेदी की रिपार्ट



वाराणसी।ब्रेथ ईज़ी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी वाराणसी के 15वीं वर्षगाँठ के अवसर पर 8 अप्रैल 2023 को एक नि:शुल्क विशाल चिकित्सा स्वास्थ मेला का आयोजन ब्रेथ ईजी अस्पताल (अस्सी, वाराणसी) पर किया गया, जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए 418 मरीजो का स्वास्थ परिक्षण किया गया जिसमे 51 ब्राह्मण छात्र (बटुक) भी शामिल थे I स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके ऊ.प्र सरकार के आयुष, I खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र जी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा जी, पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र जी एवं ब्रेथ इजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.एस.के पाठक तथा ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका श्री मति सुनीता पाठक ने संयुक्त रूप से किया I
दीप प्रज्वलन के पश्चात उपरोक्त मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से ब्रेथ ईजी द्वारा प्रकाशित “बी.ई टाइम्स” नामक पत्रिका का संस्करण संख्या 151 का विमोचन किया I ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक ने बताया – “ब्रेथ ईजी द्वारा, चिकित्सको के लिए, चिकित्सा क्षेत्र में हुए नए पद्दितियों के बारे में, एवं समाज को, उसके बीमारी के अवधारणाओं से मुक्त कराने हेतु “बी.ई टाइम्स” नामक त्रैमासिक पत्रिका निकाली जाती हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य “स्वस्थ्य भारत निर्माण में एक नयी सोच को जगाना” हैं I”
इस चिकित्सा शिविर में मरीजों का कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड शुगर/ ब्लड प्रेशर की जाँच, चेस्ट एक्सरे आदि की जाँच की गयी I चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के साथ-साथ खान-पान का भी इंतजाम ब्रेथ ईज़ी प्रबंधन द्वारा किया गया I इस अवसर पर डॉ. एस.के पाठक ने बताया – “ब्रेथ ईज़ी अस्पताल पूर्वांचल का एक मात्र अग्रणी चेस्ट केयर अस्पताल बन गया है, जहाँ पर मरीजो का कम समय व कम खर्च में जाँच, ईलाज व भर्ती की उत्कृष्ट सुविधा मिल जाती है I ब्रेथ जी समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता रैली, कैंप करके लोगो को श्वास रोगों के प्रति सजग कराता रहता है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है I” ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका श्री मति सुनीता पाठक ने बताया -“ ब्रेथ ईजी में अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा मरीजों का उपचार किया, 50000 से ज्यादा मरीजों की जान बचायी गयी हैं जोकि गंभीर श्वांस की बीमारी से ग्रसित थे I हजारों स्वास्थ जन जागुरूकता रैली भी निकाली गई
विगत १५ वर्षो में ग्रामीण, कस्बों,एवं शहरी क्षेत्र में ३००० से ज्यादा निःशुल्क स्वास्थ कैंप लगाए गए आम नागरिकों स्वस्थ लाभ पहुंचाया गया ,
ब्रेथ ईजी द्वारा विगत 15 वर्षों में अब तक ५0000 से अधिक जनरल प्रेक्टिसनर व स्वास्थकर्मियों को विभिन्न मेडिकल सेमिनार द्वारा प्रशिक्षित किया, जो दमा, टी.बी, एलर्जी आदि बीमारी का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है I

आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र जी ने बताया – “ब्रेथ ईजी द्वारा समय-समय पर विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं स्वास्थ जागरूकता रैली किया जाता रहा है I चिकित्सा क्षेत्र में इस उलेखनीय योगदान के लिए ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक को शुभकामना देता हूँ, डॉ पाठक एक कुशल चिकित्सक के साथ-साथ एक समाज सेवक भी हैं, जो समय-समय पर गरीब एवं असहाय मरीजों की सेवा करते रहते हैं I”
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा जी बताया “ब्रेथ ईज़ी के उत्कृष्ट 15 वर्ष पुरे होने पर डॉ. एस.के पाठक को बधाई देता हूँ और उनकी मुहीम स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत को शुभकामना देता हूँ I” पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र जी ने बताया – “ब्रेथ ईजी पूर्वांचल का एक मात्र उत्कृष्ट टीबी, चेस्ट ,एलर्जी केयर हॉस्पिटल है जहां पर चेस्ट रोग का सटीक जांच ईलाज कम समय में हो जाता है।, ब्रेथ ईजी का मानना हैं कि कम समय में सटीक जांच वा इलाज मरीज मरीजों को पैसे की बचत के साथ समय की। भी बचत हो जाता है, इसके लिए डॉ. पाठक एवं ब्रेथ ईजी टीम का सतत प्रयास करता रहता हैं I”
ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका सुनीता पाठक ने बताया कि – “ब्रेथ ईजी, विगत 15 वर्षो में स्वास्थ सम्बंधित रोगों के बचाव व उपचार के लिए पूर्वांचल में एक स्तभ बिंदु बन गया है, जहा पर गंभीर स्वास के मरीज, एलर्जी व टी.बी. के मरीज का इलाज कम समय व कम खर्च में संभव हो जाता है I ब्रेथ ईजी मे अब प्रतक शुक्र को मरीजों को निः शुल्क ओपीडी की भी सुविधा दी जा रही है ।डॉ. पाठक ने बताया – “ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी का गठन समाज को जागरूक करने के लिए किया गया हैं, यह संस्था गाँव व आस-पास के क्षेत्र के हर उस वर्ग के लोगो को चिकित्सकीय सहायता करता है, जिसे उसकी जरूरत हैं, ताकि हम एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण में अपनी मुख्य भूमिका निभा सके I
ब्रेथ ईज़ी फाउंडेशन की पूरी टीम ने स्वास्थ्य शिविर में आये हुए मरीजो के स्वास्थ्य चेकप में सहयोग प्रदान किया साथ में डा एस के पाठक ने मरीजों एवं अपने स्वास्थ सहयोगी तथा मरीजों के साथ केक काटकर लोगो के प्रति आभार जताया , कार्य क्रम सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, अशोक सिंह, पुरषोत्तम चतुर्वेदी,राहुल चक्रवाती अखिलेश, रतन, विनीत आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया I

Translate »