ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विंढमगंज सेक्टर के धरती डोलवा बूथ पर व पंचायत भवन के सततवाहिनी नदी के पास आज दोपहर को लगभग 1:30 बजे के आसपास बहुजन समाज पार्टी का गांव चलो अभियान के तहत संपन्न हुई जिस के मुख्य अतिथि संजय कुमार गोंड मण्डल प्रभारी- मिर्जापुर (दुद्धी )व विशिष्ट अतिथि में

रामविचार गौतम- मण्डल प्रभारी- बसपा सेक्टर के 4 सेक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान बुद्ध व मान्यवर कांशीराम के चित्र पर फूल माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें विंढमगंज सेक्टर, फुलवार सेक्टर, पकरी सेक्टर, और केवाल सेक्टर के सभी कार्यकर्ता शामिल रहे इस मौके पर सेक्टर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि संजय गोंड (बसपा) मण्डल प्रभारी-मिर्जापुर, दुद्धी व विशिष्ट अतिथि रामविचार गौतम ,व आए हुए अतिथियों एवं मुख्य अतिथि को

सम्मानित किया गया एवं साथ में आए हुए विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में गांव चलो अभियान के तहत उस पर विचार किया गया ताकि आने वाली 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर में बैठक रखा गया तत्पश्चात संजय गोंड ने उपस्थित लोगो से कहे की अगर हमारी सरकार बनी तो आप के हर सुख दुःख मे सामिल रहूंगा और हर तरह से आपका सहयोग करूगा और अंतिम वैक्ति तक विकास पहुंचाने की कोशिश करूगा इस मौके पर अनिल मौर्या बसपा दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष बामसेफ संयोजक राजेश रावत,संदीप भारती, नंदलाल भारती बू. अ., बूथ कार्यकर्ता मे मुन्ना उराव, अशोक भारती, कैलाश पासवान, प्रताप पासवान, रजनीकांत, त्रिभुवन कुमार भारती, प्रसून भारती,उमासंकर,बादल, कलावती, बासमती,भगवंती व अन्य कार्यकर्तागड़ और गांव के अन्य समान्नित महिला, पुरुष मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal