
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
यह बजट देश के विकास को नयी उर्जा देगा – डॉ. एस.के पाठक
वाराणसी।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश किया गया, जिससे भारत की जनता में काफी हर्ष है I ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ टी.बी, श्वांस एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक ने भारत के विकास के लिए सराहनी बजट पेश करने के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया हैं I
डॉ पाठक ने बताया – “ टैक्सपेयर्स के लिए बजट में बड़ी राहत का एलान किया गया है, अब नई टैक्स व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, जो अब तक 5 लाख रुपये था, टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किए गए हैं और इन्हें घटाकर 5 कर दिया गया है, इससे भारत की मिडल क्लास जनता को काफी मदद मिलेंगी I:
डॉ. पाठक ने आगे बताया – “यह बजट हर वर्ग के लोगो के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं जिसमे गरीब परिवार के लिए मुफ्त राशन योजना एक वर्ष तक जारी रहेगी, योवाओं के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास सम्मान योजना के तहत युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा, किसानो के लिए कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा,कृषि निधि योजना शुरू की जाएगी, किसानों के लिए विशेष फंड की योजना – AAF योजना लाया जाएगा, मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना लाया जाएगा I”
डॉ पठाक ने आगे बताया – “ मोदी सरकार द्वारा इस बजट में चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा, देश मे ICMR लैब्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, 2047 तक एनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य हैं, फार्मा सेक्टर में नई योजनाएं लाई जाएगी, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का गठन होगा, आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे, गरीबो के लिए जेल की जमानत सरकार देगी, एकलव्य स्कूलों में 38 हजार नए शिक्षको की नियुक्ति होगी, टीचर्स ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स खोले जाएंगे , भारत की सबसे बड़ी नेटवर्क जिसका उपयोग भारत का हर वर्ग का आदमी करता हैं – भारतीय रेल, जिसमे आधुनिकरण व नयी योजनाओं को लाया जायेगा, एलोक्ट्रोनिक गाड़ियों में क्रान्ति आदि सारी चीजे भारत को एक नयी दिशा देने में अग्रसर होगा I”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal