चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडे) – मंगलवार को सोन नदी के पावन तट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों भक्तों ने नाचते गाते झूमते प्रीत नगर गडईडीह स्थित श्री श्री नर्बर्देश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में जाकर कलश स्थापित किये। बताते चलें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री नर्बर्देश्वर महादेव मंदिर का 14 वां स्थापना दिवस बड़े ही
धूमधाम से मनाया जा रहा है इसके उपलक्ष्य में मंगलवार को सोन नदी के पावन तट से भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियों का प्रस्तुति लोगों का मन मोह लिया| कलश यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज अपने फूल मालाओं से सजे भव्य रथ पर विराजमान होकर संग संग चल रहे थे पूरा नगर जय श्री राम के नारे से गुंजायमान रहा| कथा
प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी वहीं कथा के दौरान एक से बढ़कर एक झांकियों की भी प्रस्तुति की जायेगी| आपको बताते चलें कि 24 जनवरी से शुरू हुये संगीतमय राम कथा का समापन 30 तारीख को होगा तथा 31 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है आयोजन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि रामकथा में आने वाले भक्तों के लिए हर प्रकार की सुख सुविधा का ध्यान रखा गया है |इस अवसर पर बारमती देवी,विनोद सिंह, संजीव तिवारी, संजय जैन, अभिषेक दुबे, हंसराज शुक्ला, आर पी राम, धर्मेंद्र जायसवाल, रघुराई भारती, रिक्की भारती, दीन दयाल सिंह, शेरखान, बिट्टू सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी,राजेश अरविंद उपाध्याय, हेमंत जायसवाल, सुरेश जायसवाल, अग्रहरि, विकास सिंह, रामपरिखा विश्वकर्मा, मोमबहादूर, रामकुमार मोदनवाल व कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज चौबे के द्वारा किया गया।