
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का नव वर्ष समारोह धूमधाम से मना।लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का नव वर्ष समारोह बीती रात्रि मकबूल आलम रोड स्थित कैशामिला होटल में वंडर क्रूज थीम पर मनाया गया।सभी लायन व लायनेस सदस्यो ने इस अवसर पर नृत्य,संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया।इस अवसर पर अनेको खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।अध्यक्ष यतींद्र कथूरिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।सचिव अनिल जायसवाल,कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल,रीतू अरोड़ा,पूजा कपूर,रोहित केजरीवाल,आरती अरोड़ा,पियूष अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,नवनीत टंडन,रूपेश माहेश्वरी,गौरव जैन, हर्सा केजरीवाल,अनिल रस्तोगी,सोनाली जायसवाल आदि की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम में रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal