किसान व्यवसाई आम उपभोक्ता समेत वाटर सप्लाई पानी भी हुआ बंद।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। गुरमा विधुत फिटर दो दिनों से तकनीकी खराबी के कारण आम विधुत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार से सुबह बुधवार तक गुरमा विद्युत फिटर छपका से चल कर मारकुंडी अवई सबस्टेशन तक के मध्य दो दिनों से तकनीकी खराबी होने के कारण विधुत प्रवाह सप्लाई प्रभावित होने कारण मारकुंडी, गुरमा, सलखन, केवटा, पटवध, मीतापुर, बघनार, भभाईच, चिरहुली, बेलकप, रजधन, पयीका, बेलछ, रुदौली इत्यादि पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के किसान गेहूं सिंचाई के लिए परेशान रहे वहीं छोटे बड़े लघु उद्योग धंधे वाले कारोबारी व्यवसाई परेशान दिखे। इसी के साथ गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति के अभाव में वाटर सप्लाई पानी भी प्रभावित हुआ। जिससे आम जनमानस में भीषण ठंड शीत लहरी रात के अंधेरों के लेकर आक्रोश व्याप्त है। लाइन मैन भीम ने बताया कि 33000 हजार बोल्ट का तार टुट कर गिर गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal